खोजबीन: 13 दिन से लापता बच्ची का अबतक कुछ बता नहीं, जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

13 दिन से लापता बच्ची का अबतक कुछ बता नहीं, जांच के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
  • चार माह की बच्ची ईश्वरी को लापता
  • 13 दिन बीते पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं
  • बच्ची की खोज के लिए तीन दस्ते तैयार

डिजिटल डेस्क, बार्शिटाकली। तहसील के ग्राम निंबी-चेलका गांव में चार माह की बच्ची ईश्वरी को गायब हुए 13 दिन बीत गए, लेकिन आज भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की जांच चल रही है, नन्हीं सी जान ईश्वरी आखिर कहां हैं, ऐसा सवाल हर तरफ उठ रहे हैं। इस नन्हीं बच्ची के साथ कुछ अनहोनी न हो, ऐसी उम्मीद भी की जा रही है। मालूम हो कि स्थानीय पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले निंबी-चेलका में बीती 10 जनवरी की रात से अचानक लापता हुई थी। ईश्वरी के पिता ने पुलिस थाने में 11 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक शिकायतकर्ता बाबाराव करवते और उसकी पत्नी कोमल ने रात 9 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात एक बजे के बीच कोमल को घर के बरामदे में लगी ताटपत्री का आवाज आई थी। जिससे उसकी आंख खुली। कोमल ने देखा तो उसकी बेटी उसके पास से गायब थी। उसने पती को नींद से जगाकर घटना की जानकारी दी। उसी वक्त बच्ची की खोजबीन शुरू हुई।

सुबह भी खोजबीन जारी रही, लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं चल सका। आखिरकार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। घटना स्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों जायजा लिया। इसके बाद जांच में जरूरी मार्गदर्शन किया गया।

इसके अलावा स्थानीय पुलिस के साथ अपराध शाखा ने भी घटना के बाद से ही पूरे गांव की खाक छान ली । श्वान पथक का भी सहारा लिया गया, लेकिन ईश्वरी का कहीं पर भी पता नही चल सका। इस घटना के 13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं। नन्हीं सी जान सही सलामत मिले यही लोह दुआ कर रहे हैं।

खोजबीन की जा रही है

थानेदार शिरिष खंडारे के मुताबिक जिले भर के पुलिस थानों में बच्ची की खोज पत्रिका भेजी गई है। परिवार के लोगों के साथ पड़ोसियों से भी पूछताछ जारी है। अभी भी संदिग्धों से पूछताछ हो रही है। गांव के जंगल इलाके की जांच भी की गई, सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया है । बच्ची की खोज के लिए तीन दस्ते तैयार किए हैं। पुलिस को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही सफलता मिलेगी।


Created On :   25 Jan 2024 5:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story