- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- तेज़ रफ्तार वाहन मार्ग पर पलटा, कोई...
घटना: तेज़ रफ्तार वाहन मार्ग पर पलटा, कोई जनहानि नहीं
- तेज़ रफ्तार वाहन
- सड़क पर पर पलटा
डिजिटल डेस्क, आसेगांव. मध्यप्रदेश से वाशिम जिले में सोयाबीन कटाई के लिए मजदूर लेकर आनेवाला वाहन लौटते समय मसोला मोड पर पलट गया । इस हादसे में सौभाग्यवश किसी भी प्रकार की जनहानी नही हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश से वाशिम जिले में सोयाबीन कटाई के लिए मज़दूर लेकर आया वाहन क्रमांक एमपी 48 बीसी 2892 मज़दूरों को छोड़ने के बाद मध्यप्रदेश की ओर रवाना हुआ । इस दौरान आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के मसोला मोड पर यह वाहन अचानक पलट गया । इस हादसे में वाहन को भारी नुकसान हुआ, लेकिन सौभाग्यवश जनहानि नहीं हुई ।
घटना की जानकारी मिलते ही आसेगांव पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की । इस मामले में प्राप्त शिकायत पर मामला दर्ज किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी । सूत्रों ने बताया की इन दिनों सोयाबीन कटाई का कार्य ज़ोराें पर शुरु होने से मज़दूरों की कमी के चलते जिले के अनेक क्षेत्रों में मध्यप्रदेश से मज़दूर लाए जा रहे हैं।
इस बीच 10 अक्टूबर की मध्यरात्रि को कुछ मज़दूर वाहन में सवार होकर वाशिम जिले के ग्रामीण अंचल पहुंचें। इन मज़दूरों को उनके गंतव्य पर छोड़ने के बाद वाहन चालक लौट रहा था कि उसी दौरान चालक को झपकी आने से तेज़ रफ्तार वाहन पलट गया। सौभाग्यवश इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस मामले में प्राप्त शिकायत पर आगे की जांच आसेगांव पुलिस द्वारा की जा रही है ।
Created On :   12 Oct 2023 4:10 PM IST