- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा समीप की...
बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा समीप की घटना, चालक-वाहक समेत 8 सुरक्षित, एसी स्लीपर कोच बनी आग का गोला, 25 यात्री झुलसे
डिजिटल डेस्क, सिंदखेड़राजा/साखरखेर्डा। नागपुर से पुणे के बीच चलनेवाली विदर्भ ट्रैवल्स की निजी बस क्रमांक एमएच 29 बीई 1819 शुक्रवार सायंकाल नागपुर से निकली जिसमें नागपुर के अलावा वर्धा तथा यवतमाल से पुणे के लिए यात्री सवार हुए। एसी स्लीपर कोच बस समृध्दि महामार्ग से दौड़ती हुई बुलढाणा जिले के सिंदखेड़राजा तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम पिंपलखुटा के समीप पहले एक पोल से टकराकर डिवाइडर से टकराई तथा पलट गई । यह हादसा रात 1.26 को हुआ ऐसा बस से किसी तरह बचकर निकले यात्रियों ने बताया। बस का प्रवेश द्वार जिस तरफ था बस उसी तरफ से पलटने के कारण बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकलने के लिए कोई मार्ग नहीं मिला जो यात्री किसी तरह बचे वे चालक कक्ष के सामने का शीशा तोड़कर बाहर कूदे । इसी बीच बस का डीजल टैंक फटने से हुए घर्षण के कारण बस में आग लग गई जिससे बाकी बचे 25 यात्री आग का गोला बन चुकी बस में जिंदा जल गए । इस हादसे की खबर फैलते ही प्रशासन समेत स्थानीय नागरिकों ने आग बुझाने में सहयोग किया लेकिन दुर्भाग्य से किसी को बचाया नहीं जा सका । घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रभावित जगह का निरीक्षण कर देऊलगांवराजा के शासकीय अस्पताल में इलाज करवा रहे यात्रियों से मुलाकात कर घटना क्रम को समझा। प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के संबंधियों को पांच लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों का शासन की ओर से पूरा इलाज करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुर्घटना की जांच के आदेश दिए साथ ही समृध्दि महामार्ग पर होनेवाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा अध्ययन कर एहतियाती कदम उठाने को कहा है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री चुप रहे।
यह रहा घटनाक्रम
बस में सवार तथा घटना के बाद सकुशल बचे यात्रियों के अनुसार ट्रैवल्स की यह बस पहले लोहे के पोल से टकराकर सुरक्षा के लिए बने डिवायडर से टकराई तथा पलट गई। बस में 33 यात्री सफर कर रहे थे। कारंजा संवाददाता हामिद शेख के अनुसार यह बस रात 9.45 बजे औरंगाबाद नागपुर महामार्ग पर कारंजा लाड़ स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प पर रुकी तथा अधिकांश यात्रियांे ने वहां की न्यू राधाकृष्ण होटल में भोजन तथा नाश्ता किया । यहां से रात 10.30 बजे बस आगे की यात्रा पर निकली लेकिन पिंपलखुटा के पास हादसे का शिकार हो गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद बस के भीतर फंसे यात्री जान बचाने के लिए मदद की गुहार करते तथा बस के शीशे पीटते दिखाई दे रहे थे लेकिन आगे बढ़कर उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया। दुर्घटना के बाद समीप से कई वाहन गुजरे लेकिन किसी ने रुककर यात्रियों को बचाने में सहयोग नहीं किया। यदि समय रहते बाहर से बस के शीशे तोड़े जाते तो कई यात्रियों की जान बच सकती थी। इस बस में वर्धा के सावंगी बाईपास से 6 महिलाएं तथा 8 पुरुष, नागपुर से 8 तथा यवतमाल से 3 यात्री सवार थे। अन्य यात्रियों की जानकारी नहीं मिल सकी थी।
यह हैं घायल
इस दुर्घटना में ट्रैवल्स का चालक शेख दानिश शेख इस्माईल बच गया जो यवतमाल जिले के दारव्हा का निवासी है। क्लीनर संदीप राठोड यवतमाल का बताया जा रहा है इन दोनों के अलावा यात्रियों में संभाजीनगर का योगेश गवई, माहुर का साईनाथ पवार, पांढ़रकवड़ा का शशिकांत गजभिए, हिमाचल प्रदेश का पंकज रमेशचंद्र एवं बुटीबोरी का आयुष घाडगे बालबाल बचे । इन्हें चोटे अाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि चालक वाहक पुलिस की हिरासत में हैं।
यह हैं मृतक
बस हादसे में मृत 25 में से ग्यारह शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। जबकि अन्य परिजनों का डीएनए सैम्पल लेकर मृतकों के डीएनए से मैच करवाया जा रहा है। मृतकों में नागपुर निवासी कौस्तुभ काले, कैलास गंगावने, इंशात गुप्ता, गुड़िया शेख का समावेश है। जबकि वर्धा के यात्रियों में अवंती पोहनकर, संजीवनी गोटे,प्रथमेश खोड़े, श्रेया वंजारी, वृषाली बनकर, ओवी बनकर, शोभा बनकर शामील हैं। स्थानीय सहायता कक्ष ने उपरोक्त नामों की पुष्टि की है। मृतकों में नागपुर के एक अन्य युवक का भी समावेश है। लेकिन उसकी निश्चित शिनाख्त नहीं हो पाई। दुर्घटना में झुलसे यात्रियांे के शव बुलढाणा जिला अस्पताल के शीतगृह में रखे हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने दी भेट
भीषण हादसे की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री ने देऊलगांवराजा ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना इस दौरान उनके साथ मंत्री गिरीश महाजन,संदीपान भुमरे, पालकमंत्री गुलाबराव पाटील, सांसद प्रतापराव जाधव, विधायक संजय रायमुलकर, आकाश फुंडकर, श्वेता महाले,विभागीय आयुक्त निधि पांडे, विशेष पुलिस महानिरीक्षक जयंत नाईकनवरे, जिलाधिकारी डा. एच पी तुम्मोड, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने आदि उपस्थित थे।
Created On :   1 July 2023 7:03 PM IST