खेल: दिव्यांग क्रिकेट स्पर्धा का शानदार आगाज, फाइनल में खिलाड़ी जमकर बहा रहे पसीना

दिव्यांग क्रिकेट स्पर्धा का शानदार आगाज, फाइनल में खिलाड़ी जमकर बहा रहे पसीना
  • दो दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन
  • फाइनल मैच में खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे है
  • रविवार को जारी फाइनल मुकाबला

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला दिव्यांग मित्र मंडल की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में विदर्भ की 12 टीमें शामिल हुईं। स्पर्धा का सुबह 10 बजे उद्घाटन के पश्चात दोपहर पूर्व, तीन तथा भोजन के पश्चात 3 मैच समेत 6 मैच खेले गए। अन्य टीमों के मैच रविवार सुबह तथा फाइनल मैच शाम को हो रहा है। जिसके बाद प्रथम, दिवतीय तथा तृतीय टीम को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। दिव्यांग क्रिकेट स्पर्धा को देखने के लिए पीकेवी के मैदान पर नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।

इनकी रही प्रमुख उपस्थिति

डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के मैदान क्रिकेट स्पर्धा इंडिया डेफ क्लब नागपुर के सचिव यतीन व्यास, क्लब के कोषाध्यक्ष प्रसाद भोयर, पूर्व पार्षद पंकज काले, मनोज महाजन, अनंत गावंडे, निलेश जलमकर, राजेश राऊत, रजनी ठाकरे, यशवंत सवाई, आशुतोष कराले, तुषार जायले, आनंद पाटील, अजय गवली की उपस्थित थे।

6 टीमों के बीच स्पर्धा

शनिवार को प्रारम्भ हुई दिव्यांग क्रिकेट स्पर्धा में विदर्भ से 12 टीम शामिल हुई। स्पर्धा के पहले 6 टीमों के बीच मैच खेला गया । पहला मैच चंद्रपुर व चंद्रपुर शहर टीम के बीच हुआ, जिसमे चंद्रपुर शहर टीम विजयी हुई, दूसरी मैच यवतमाल व अकोला के बीच हुई जिसमें अकोला टीम विजयी हुई। , तीसरी मैच लोणार व अकोला के बीच हुई, जिसमें लोणार टीम विजयी हुई। दोपहर भोजन के पश्चात अमरावती व नागपुर के बीच खेला गया जिसमें नागपुर टीम विजयी, अंतिम मैच यवतमाल व अमरावती के बीच हुआ, जिसमें अमरावती की टीम विजयी हुई।

नागरिकों की रही भीड़

डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के दौ मैदानों पर आयोजित की गई मैच का समाचोलन कलराज घाटोल ने किया, उनके समालोचन ने वहां पर मौजूद सभी का मन मोह लिया था। मैच में अंपायरिंग की भूमिका अजय बनसोड, मनीष दामोदर ने किया। स्कोरर के रूप में सचिन ताले, ऋषिकेश महल्ले ने काम देखा। दिव्यांग खिलाडियों की मैच देखने के लिए मैदान पर नागरिकों की भीड़ काफी उमड़ी थी। स्पर्धा को सफल बनाने के लिए मधुर खंडेलवाल, अमोल देशमुख, प्रतीक पनपालिया, अमोल देशमुख, गुणवंत महल्ले, अभय मुले, मधुर खंडेलवाल, मिलिंद गोहरकर, अश्विन कटट्, अभय आगरकर, किशोर देशमुख, प्रणय बाबर, मिलिंद गोतरकर, जयदीप ढोले, अमय आगरकर ने किया।


Created On :   11 Feb 2024 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story