- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- आयोजन : योजना और समन्वय से राजस्व...
आयोजन : योजना और समन्वय से राजस्व सप्ताह को सफल बनाने की कवायद
- ऐसे होगा नियोजन
- योजना और समन्वय से चलेगा राजस्व सप्ताह
- राजस्व सप्ताह को सफल बनाने की कवायद
डिजिटल डेस्क, अकोला. मंगलवार 1 अगस्त से 7 अगस्त तक राजस्व विभाग के माध्यम से 'राजस्व सप्ताह' का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान लंबित मामलों के निस्तारण के साथ विभिन्न प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। सभी तहसीलों में राजस्व सप्ताह अभियान चलाने के निर्देश जिलाधिकारी अजित कुंभार ने दिए। साथ ही कहा कि उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से सफलतापूर्वक आयोजित किया जाए। वे सप्ताह भर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे। इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिता भालेराव सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर में यह उपक्रम
ई-हक़ पोर्टल, राजस्व अभिलेखों के सुधार, गांव वहां शम्शानभूमि, दसवीं-बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण, सैनिकों को प्रमाण पत्र का वितरण आदि कार्यक्रम क्रियान्वित किए जाएंगे। सलोखा योजना में गांवों के तथा खेतों के रास्तों को लेकर तलाठी, मंडल अधिकारी स्तर पर प्रलंबित आवेदन पर हल निकालन तलाठी कार्यालय की ओर से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ऐसे होगा नियोजन
सप्ताह की शुरुआत मंगलवार (1 अगस्त) को सुबह 7 बजे श्रमदान से होगी होने की श्रमदान करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी इसमें सहभाग लेंगे। 2 अगस्त को युवा संवाद 3 अगस्त को एक हाथ मदद का, 4 अगस्त को जनसंवाद कार्यक्रम, 5 अगस्त को सैनिक हो आपके लिए, 6 अगस्त को राजस्व सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी संवाद आयोजित किया जाएगा। जबकि 7 अगस्त को सप्ताह के कार्यक्रमों के परिणाम और विशेष रूप से उल्लेखनीय गतिविधियां आदि के बाद सप्ताह का समापन किया जाएगा।
Created On :   1 Aug 2023 6:16 PM IST