परेशानी: नए सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों में नाराजगी

नए सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों में नाराजगी
  • किसानों में नाराजगी
  • सोयाबीन के नए भाव को लेकर गुस्सा

डिजिटल डेस्क, शेलूबाज़ार. उप मंडी समिति शेलूबाज़ार में नई सोयाबीन बिक्री के लिए लानेवाले किसानों को 4400 और 4635 भाव मिला । इस दौरान कम भाव को लेकर किसानों में नाराजगी देखने को मिली । किसानों की परिस्थिति को ध्यान रखते हुए सर्वसाधारण खेति में प्रति एकड़ 4-5 ऐवरेज आया है और अतिवृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ा । साथ ही भाव को लेकर भी किसानों में समाधान न होने की विकट परिस्थिति है ।

पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोकराव बाईस्कर, कैलास लांभाडे, उमेश गायके, हितेश वाडेकर, बालूभाऊ लकडे, गणेश बोबडे, भगवान आप्पाजी, कृष्णा हापसे, धीरज बोबडे, गणेश परसे, भूषण सुर्वे, गणेश बोथे, रोशन येवले, गजानन राऊत, गोपाल चौधरी, रामा मुखमाले, प्रदीप बाईष्कार, राजेंद्र सपकाल, दिनेश घोडे मुजफ्फर भाई आदि ने कृषि उपज को कम भाव मिलने पर आक्रोश जताया ।


Created On :   12 Oct 2023 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story