अकोला: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ई-कामर्स- डिजिटल व्यापार पर विचार विमर्श

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर ई-कामर्स- डिजिटल व्यापार पर विचार विमर्श
  • नियोजन भवन में कार्यक्रम का आयोजन
  • राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
  • ई-कामर्स- डिजिटल व्यापार

डिजिटल डेस्क, अकोला। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर नियोजन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अजित कुंभार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। जिसमें निवासी उपजिलाधिकारी विजय पाटिल, जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग की सदस्य नीलिमा बेलोकर, जिला आपूर्ति अधिकारी बबनराव काले आदि शामिल हुए। इस अवसर पर 'ई-कॉमर्स और डिजिटल व्यापार के संबंध में उपभोक्ता सुरक्षा' के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार मार्गदर्शन और जन जागरूकता की गई।

विजय पाटिल व बबनराव काले और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने मनोगत व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अर्चना उस्केल ने माना जबकि आभार प्रदर्शन तुषार चिंचोले ने माना। कार्यक्रम के लिए पीयू उगले, योगेश डालके ने परिश्रम लिया। इस दौरान उपभोक्ता संघ के गैर सरकारी सदस्य श्रीराम ठोसर, संजय पाठक, गजानन अहीर, कैलास बेगड़े, योगेश अग्रवाल, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Created On :   25 Dec 2023 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story