कार्रवाई: कड़ाई के बावजूद लघु व्यवसायी कर रहे कैरी बैग का इस्तेमाल

कड़ाई के बावजूद लघु व्यवसायी कर रहे कैरी बैग का इस्तेमाल
  • मनपा ने कैरी बैग जब्त कर वसूला 5 हजार 400 रूपए जुर्माना
  • अकोला महानगरपालिका के दल की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका क्षेत्र में प्लास्टिक पाबंदी पर कड़ाई से अमल करने का प्रयास मनपा प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। बाजार परिसर में फल, सब्जी तथा अन्य सामग्री बिक्रेताओं से कैरीबैग जब्त करने तथा जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद लघु व्यवसायी कैरीबैग इस्तेमाल टालते नजर नहीं आ रहे। मंगलवार को शहर के कौलखेड चौक परिसर से सब्जी बिक्रेताओं से 5 हजार 400 रूपए जुर्माना वसूला गया। एक तरफ अकोला मनपा की ओर से स्वच्छता मुहिम चलाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कचरे की मुख्य समस्या प्लास्टिक के खिलाफ भी मोर्चा खोला गया है। उपायुक्त गीता ठाकरे के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाइयां की जा रही है।

दक्षिण जोन अंतर्गत आनेवाले कौलखेड चौक परिसर के सब्जी, फल विक्रेताओं की जांच की गई। जहां पर प्रतिबंधित प्लास्टिक केरीबैग पाई गई। इस कारण कैरीबैग जब्त की गई और 5 हजार 400 रूपए जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई को स्वच्छता निरीक्षक रूपेश मिश्रा, किरण खंडारे, सुनील खेते, प्रताप राऊत, धनराज पचेरवाल तथा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों ने अंजाम दिया।

Created On :   27 Dec 2023 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story