बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ : ग्रामीण छात्राओं के लिए रापनि चला रही है 35 बसें

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ : ग्रामीण छात्राओं के लिए रापनि चला रही है 35 बसें
  • ग्रामीण छात्राओं को आवागमन में सुविधा के लिए अभियान
  • बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ

डिजिटल डेस्क, अकोला. प्रदेश सरकार ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ के स्लोगन को पूरा करने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इसी कड़ी में ग्रामीण अंचलों में पढने वाली छात्राओं को आवागमन में किसी प्रकार असुविधा न हो इसके लिए मानव विकास यंत्रणा के माध्यम से बसें उपलब्ध करवाई गई है। रापनि के अकोला विभाग के अंतर्गत 35 बसों का आवंटन किया गया है। अकोला जिले के पातूर तहसील में छात्राओं को लाने व ले जाने के लिए 7 बसें उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा वाशिम जिले के 4 तहसील का समावेश किया गया है। शाला के दिन बस चलने पर प्रदेश सरकार रापनि को प्रतिदिन एक बस लिए 12 हजार 711 रूपए अदा करती हैं।

100 किलोमीटर की अनुमति

मानव विकास योजना के तहत उपलब्ध करवाई गई बसों से शालेय छात्राओं का आवागमन किया जाता है। इस बस को उसके कार्य क्षेत्र से 100 किलोमीटर के भीतर चलने की अनुमति है किंतु रापनि की बसें प्रतिदिन 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करती है। शाला से घर तथा घर से शाला ले जाने व वापस लाने के लिए बस का संचालन किया जाता है। बसों की प्रतिदिन की फेरियां तय होती है।

समिति तय करती है मार्ग

शालेय छात्राओं के आवागमन के लिए बस उपलब्ध करवाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है। जिस ग्राम से छात्राओं को लाना व ले जाना है वहां के सरपंच लिखित में पत्र शाला के मुख्यधिकारी को देते है, जिसके बाद वे इस पत्र को कवरिंग पत्र लगाकर गुटशिक्षणाधिकारी को प्रेषित करते हैं। गुटशिक्षणधिकारी मांग का पत्र जिला नियोजन समिति के अधिकारियों के साथ बैठक में रखकर उसका रोड मैप व रूपरेषा तय कर बस उपलब्ध करवाने के लिए डिपो व्यवस्थापक को दिया जाता है। जिसके बाद व्यवस्थापक बसों का नियोजन करते हैं।

अवकाश के दूसरे दिन अन्य जिले में भेजी जाती हैं बस

आर्थिक रूप से जूझ रहे रापनि प्रदेश सरकार के आदेश पर 32 योजनाओं के तहत यात्रियों को राहत देने का प्रयास कर रही है। मानव विकास स्कूल बस को पूर्व में अकोला जिले में अवकाश के दिन संचालित करने के आदेश थे, लेकिन आदेश हुए बदलाव के पश्चत इन बसों को दूसरे जिले में भेजा जा सकता है। ताकि रापनि को आय में कुछ प्रमाण में सही राहत मिल पाए।

अकोला विभाग द्वारा संचालित बसें

तहसील संख्या

पातूर 07

वाशिम 07

मालेगांव 07

मानोरा 07

रिसोड 07

Created On :   2 Aug 2023 2:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story