- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- मंजूरी मिली, लेकिन लाभार्थी घरकुल...
वाड़ेगांव: मंजूरी मिली, लेकिन लाभार्थी घरकुल योजना से वंचित
- लाभार्थी घरकुल योजना से वंचित है
- बालापुर पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले वाड़ेगांव का हाल
- पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी से शिकायत
डिजिटल डेस्क, वाड़ेगांव | बालापुर पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले वाड़ेगांव में ग्रामपंचायत अंतर्गत घरकुल को मंजूरी तो मिली लेकिन अब तक घरकुल नहीं बना है। निधि होने के बावजूद भी घरकुल का लाभ न मिलने पर संबंधित लाभार्थी ने बालापुर पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी से शिकायत की है। ज्ञापन में कहा गया है कि वाड़ेगांव के घरकुल योजना के लाभार्थियों ने सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्तता करते हुए योजना की फाईलें दी थी। घरकुल भी मंजूर किए गए। पंचायत समिति की एक टीम भी सभी फाइलों की जांच के लिए आकर गई। लेकिन अब तक सन 2019-20 व 2021-22, 2023-24 में मंजूर घरकुल प्रस्ताव के रजिस्ट्रेशन किए हुए लाभार्थियों को घरकुल का लाभ नहीं मिला है।
इस मामले में पंचायत समिति के संबंधित अधिकारी ने वाड़ेगांव में आकर प्रस्तावों की जांच भी लेकिन अब तक प्रत्यक्ष रूप से योजना का लाभ नहीं मिला है। आगामी 15 दिनों के भीतर अगर लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिला तो करीब 200 लाभार्थी आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी लाभार्थियों की ओर से वंचित के रूपेश जवंजाल ने ज्ञापन के जरिए दी है।
Created On :   28 Dec 2023 7:02 PM IST