अकोला: श्री गणेश विसर्जन के दौरान मैजिस्ट्रेटों की नियुक्ति

श्री गणेश विसर्जन के दौरान मैजिस्ट्रेटों की नियुक्ति
  • मैजिस्ट्रेटों की नियुक्ति
  • श्री गणेश विसर्जन के दौरान नियुक्ति

डिजिटल डेस्क, अकोला। दस दिनों तक चलने वाले श्री गणेशोत्सव का समापन गुरुवार 28 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर हो रहा है। गुरुवार को परम्परागत रूप से गणपति की शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन किया जाएगा। शहर में गणपति के विसर्जन के संबंध में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने दंड प्रक्रिया संहिता के तहत ऐसा आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी 28 सितंबर सुबह 9 बजे नियत स्थान पर उपस्थित रहें तथा शोभा यात्रा समाप्त होने तक स्थान न छोड़ें। शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे जयहिंद चौक, दगड़ी पूल, मामा बेकरी, मालीपुरा चौक, अकोट स्टैंड चौक, तेलीपुरा चौक, कमेटी हॉल, ताजनापेठ, कोठडी बाजार, सिटी कोतवाली, गांधी चौक, जैन चौक स्थानों पर पांच-पांच सदस्यों वाली 6 टीमें नियुक्त की गई हैं। इसी तरह अपर जिलाधिकारी अनिल माचेवाड, निवासी उप जिलाधिकारी विजय पाटिल, उपविभागीय अधिकारी शरद जावले, जिला आपूर्ति अधिकारी बी. यू काले, जिला योजना अधिकारी गिरीश शास्त्री सहित विभिन्न अधिकारियों को समन्वय एवं नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Created On :   27 Sept 2023 11:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story