राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में अकोला अव्वल, खिलाड़ियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में अकोला अव्वल, खिलाड़ियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन
  • उत्कृष्ठ प्रदर्शन
  • राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा
  • बॉक्सिंग स्पर्धा में अकोला अव्वल

डिजिटल डेस्क, अकोला | नागपुर में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग स्पर्धा में अकोला शहर तथा क्रीड़ा प्रबोधिनी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। दल में शामिल खिलाड़यों ने 18 पदक जीतकर स्पर्धा में प्रथम क्रमांक प्राप्त करने में सफलता पाई है। नागपुर में आयोजित स्पर्धा में अकोला के खिलाड़ियों ने वर्चस्व स्थापित कर दिया था। राज्यस्तरीय 9 वीं लड़कियों की जूनियर व सब जूनियर स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में शहर तथा क्रीड़ा प्रबोधिनी के खिलाड़ियों का दल शामिल हुआ था। बेहतरीन मुकाबले में अकोला के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 2 रजत, 7 कांस्य पदक समेत 18 पदक पर कब्जा कर लिया।

स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में समीक्षा सोलंके, पलक झामरे, रेवती उंबरकर, निवेदिता भुतडा, सब जूनियर स्पर्धा में आर्यन डामरे, हर्षदीप जाधव, वहीं अर्थव भट ने जीता, भक्ति वाघमारे, अर्पिता घोघरे, रिया चव्हाण, तेजस्वी धांडे, अनुष्का गुप्ता, वैभव दामोदर, गोपाल गणेशे, स्मिता राजपूत, आदित्य तायडे ने रजत तथा कांस्य पदक प्राप्त किया।

लड़कों में अर्थव, लड़कियों में रेवती ने बेस्ट प्रमोसिंग बॉक्स किताब पर कब्जा कर लिया। स्पर्धा में टीम के साथ कोच के रूप में गजानन कबीर, योगेष निषाद, शुभम चौधरी, महिला कोच दिया बचे, व जिला क्रीड़ा अधिकारी सतीश चंद्र भट़ट के मार्गदर्शन में प्रदर्शन कर रहे हैं।

Created On :   1 Aug 2023 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story