घटना: खेत में रखा 70 क्विंटल सोयाबीन जलकर खाक, लाखों का नुकसान

खेत में रखा 70 क्विंटल सोयाबीन जलकर खाक, लाखों का नुकसान
  • खेत में रखा सोयाबीन जला
  • लाखों का नुकसान
  • ढ़ेरों में लगी आग

डिजिटल डेस्क, आसेगांव. खेत इलाके में कटाई कर रखे गए सोयाबीन के ढेर में बीती रात्री अचानक आग लगने से 70 क्विंटल सोयाबीन खाक हो गया । इस सम्बंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसेगांव पुलिस थाना सीमा क्षेत्र के ग्राम पिंपलगांव इजारा निवासी पूर्व सरपंच एवं विवादमुक्त समिति अध्यक्ष विष्णु प्रल्हाद चव्हाण के खेत में सोयाबीन की कटाई करने के बाद दो ढेर लगाकर रखे गए थे । इसी बीच सोमवार 16 अक्टूबर की रात को इन दोनों ढेरों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते किसान का लगभग 70 क्विंटल सोयाबीन जलकर खाक हो गया । इस घटना में किसान को 3 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है ।

रात को सोयाबीन के ढेरों में आग लगने के बाद आग की लपटें और धुंआ दिखाई देने से ग्राम पिंपलगांव के सैंकडों ग्रामीण आग बुझाने के लिए खेत परिसर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, क्योंकि सोयाबीन पुरी तरह सुखा होने से आग में जलकर खाक हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी और कृषि सहायक ने मौके पर पहुंचकर पंचानामा किया । किसान द्वारा इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में भी दर्ज कराए जाने की जानकारी है। किसान के खेत में रखे ढ़ेरों में किसी ने बेवजह आग लगाई होगी, ऐसी चर्चाएं भी आसेगांव समेत पिंपलगांव में हो रही थी । प्रकरण में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है ।


Created On :   18 Oct 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story