निरीक्षण: बेमौसम बारिश से 14 हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित

बेमौसम बारिश से 14 हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित
  • 14 हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित
  • बेमौसम बारिश से नुक्सान

डिजिटल डेस्क, अकोला। बेमौसम बारिश के कारण जिले के अनेक क्षेत्रों में फसल को भारी क्षति पहुंची है। इन फसलों का तत्काल मुआयना करने के निर्देश जिलाधिकारी अजित कुंभार ने दिए। जिलाधिकारी ने तहसील के दहीगांव, रामगांव, म्हैसांग क्षेत्रों का दौरा किया और फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर किर्वे, कृषि उपनिदेशक विलास वाशिमकर, तहसील कृषि अधिकारी शशिकिरण जांभरुणकर उपस्थित थे। जिले कुल 14 हजार 14 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान होने की जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय के आपदा विभाग की ओर से दी गई है।

बीते कुछ दिनों से जिले में हो रही बेमौसम बारिश से कृषि फसल को हुए नुकसान के अनुसार पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। अब तक तेल्हारा तहसील में 32 हेक्टेयर, तहसील में 7 हजार 951 हेक्टेयर, पातुर तहसील में 2 हजार 482 हेक्टेयर, बार्शिटाकाली तहसील में 3 हजार 549 हेक्टेयर तहसील इस प्रकार कुल 14 हजार 14 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान होने की जानकारी आपदा विभाग की ओर से दी गई है।

रामगांव में बारिश और पानी जमा होने से फसल खराब हो गई थी। इसी प्रकार दहीगांव, म्हैसांग क्षेत्र के खेतों का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से बातचीत की और उनके विचार सुने, किसानों ने बताया कि इस क्षेत्र में बिन तोड़ी गई कपास भीग गई, साथ ही कपास, चना और अरहर की फसल को नुकसान हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त क्षेत्र का गहन निरीक्षण करें, किसानों से उनकी समस्याओं को जानने के लिए पूरा रिकॉर्ड लें, पंचनामे का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। इस दौरान गोपाल दोड, बालकृष्ण गावंडे, मुकुंद गावंडे, देवराव गावंडे, विनोद टेके, देवराव टेके, शंकर सुल्ताने सहित अन्य किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Created On :   1 Dec 2023 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story