Sona - Chandi Ka Bhav: फेस्टिवल में सोने की कीमतों ने फिर भरी उड़ान, ​चांदी की चमक भी बढ़ी

फेस्टिवल में सोने की कीमतों ने फिर भरी उड़ान, ​चांदी की चमक भी बढ़ी
  • सोना-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त जारी
  • सोने की कीमत 0.14 प्रतिशत तक बढ़ी हैं
  • चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत तक बढ़ी हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ सोने की कीमतें एक बार फिर से आसमान पर जा पहुंची हैं। वहीं चांदी भी फीकी पड़ती नजर नहीं आ रही है। आज (04 अक्टूबर 2024, शुक्रवार) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 0.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 76,350 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93,143 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।

आपको बता दें कि, सोना-चांदी (Gold- Silver) की कीमतों में हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और तेजी आ सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि त्योहार के साथऔर शादी के सीजन को देखते हुए सोने की मांग में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में इसकी कीमत में तेजी आ सकती है। आइए, जानते हैं आज के ताजा रेट...

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,250 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

मुंबई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,110 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,560 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

कोलकाता में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,110 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,560 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

चैन्नई में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,110 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,560 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

अहमदाबाद में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,610 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

जयपुर में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,250 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,250 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

पटना में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,150 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,610 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

गुरुग्राम में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

71,250 रुपए प्रति 10 ग्राम (22 कैरट)

77,710 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 कैरट)

Created On :   4 Oct 2024 11:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story