Retail Inflation: महंगाई से मिली मामूली राहत, सब्जियों व दालों की कीमतें गिरने से खुदरा महंगाई दर 5.48% रही
- खुदरा महंगाई दर नवंबर में घट गई है
- महंगाई दर 5.48 प्रतिशत पर आ गई
- अक्टूबर में यह 6 प्रतिशत के ऊपर थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। यह कि, भारत की खुदरा महंगाई दर नवंबर में घटकर 5.48 प्रतिशत पर आ गई। जबकि, अक्टूबर में यह 6 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गई थी। महंगाई में राहत की वजह है खाद्य पदार्थ, जिनमें प्रमुख रूप से सब्जियों की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। यह जानकारी गुरुवार को सरकार द्वारा जारी किए गए नवंबर में महंगाई दर के आंकड़ों से सामने आई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई घटकर 9.04 प्रतिशत रह गई। अक्टूबर में यह 10.87 प्रतिशत और नवंबर 2023 में 8.70 प्रतिशत थी।
रिपोर्ट में क्या खास?
एनएसओ के अनुसार, नवंबर में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर घटकर 9.04 फीसदी पर आ गई, जो कि अक्टूबर महीने में 10.87 फीसदी पर पहुंच गई थी। इस महीने में सब्जियों, दालों, चीनी व मिठाई, फलों, अंडे, दूध, मसालों के अलावा परिवहन व संचार और व्यक्तिगत देखभाल संबंधी उत्पादों की महंगाई में भी गिरावट दर्ज की गई। नवंबर में अनाज की महंगाई दर 6.88 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर में 6.94 प्रतिशत थी। वहीं दालों की महंगाई दर 7.43 प्रतिशत से घटकर 5.41 प्रतिशत पर आ गई।
हालांकि, ग्रामीण और शहरी इलाकों में महंगाई दर में अलग-अलग असर देखने को मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण महंगाई दर अक्टूबर के 6.68 प्रतिशत से बढ़कर 9.10 प्रतिशत हो गई है। वहीं शहरी महंगाई दर 5.62 प्रतिशत से बढ़कर 8.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।
एक साल पहले का आंकड़ा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन अक्टूबर, 2024 में 4.1 प्रतिशत बढ़ा। जबकि अक्टूबर 2023 में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। अक्टूबर, 2024 में खनन उत्पादन में 0.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आरबीआई का अनुमान
आपको बता दें कि, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक खत्म होने के बाद पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास से निर्णय की घोषणा की थी। जिसमें वित्त वर्ष के विकास दर अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने महंगाई दर को 4-6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य तय किया है। वहीं आने वाले महीनों में महंगाई का दबाव कम होने की संभावना भी जताई थी।
Created On :   12 Dec 2024 5:53 PM IST