आरबीआई की कार्रवाई: RBI ने इस बैंक को किया बैन, ग्राहकों के पैसा निकालने और जमा करने पर लगी रोक

RBI ने इस बैंक को किया बैन, ग्राहकों के पैसा निकालने और जमा करने पर लगी रोक
  • बैंक की मौजूदा कैश स्थिति के चलते निर्देश दिए
  • विजयनगर शाखा के बाहर लोगों की कतारें लगीं
  • ग्राहकों के पैसे निकालने और जमा करने पर रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का एक्शन एक बार फिर से देखने को मिला है। देश के केंद्रीय बैंक ने मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (New India Co-operative Bank) के कामकाज पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। जिसके बाद बैंक न तो अब कोई लेन-देन कर पाएगा और न ही कोई उसके पास पैसा जमा कर पाएगा। आरबीआई द्वारा बैंक पर लगाई गई रोक की घोषणा के बाद शुक्रवार सुबह से ही बैंक के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार देखने को मिली है।

आपको बता दें कि, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश गुरुवार को कारोबार बंद होने से लागू हो गए थे। केंद्रीय बैंक ने ये निर्देश मौजूदा कैश स्थिति को देखते हुए दिए हैं, जो 6 महीने तक रहेंगे।

बैंक के बाहर लगी ग्राहकों की भीड़

आज मुंबई के अंधेरी में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की विजयनगर शाखा के बाहर लोगों की कतारें देखी गई हैं। इनमें बढ़ी संख्या में महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। यहां ग्राहक अपना पैसा निकालने को लेकर परेशान हैं। चूंकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जमाकर्ताओं द्वारा धन निकासी सहित कई प्रतिबंध लगाए हैं, ऐसे में ग्राहकों को चिंता है कि उनका पैसा डूब ना जाए।

लोन पर भी लगाई रोक

इसके अलावा आरबीआई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को 6 महीने की अवधि के लिए कोई भी ऋण जारी करने से रोक दिया है। इसका मतलब यह भी अब न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक किसी भी तरह का लोन 6 महीने तक नहीं दे सकेगा। हालांकि, केंद्रीय बैंक 6 महीने के बाद फिर से अपने फैसले को रिव्यू करेगा।

क्यों हुई कार्रवाई?

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति और कुछ अनियमितताओं को देखते हुए ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह कार्रवाई की गई है। आरबीआई ने बैंक को निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे।

यहां बता दें कि, आरबीआई ने साफ कहा कि, प्रतिबंध का यह मतलब नहीं है कि बैंक का बैंकिंग लाइसेंस रद्द किया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि, हम मामले की जांच करेंगे और बैंक की स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।

Created On :   14 Feb 2025 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story