जोमैटो के सीईओ दीपिंदर ने फंड जुटाकर खरीदी शानदार स्पोर्ट्स कार

Zomato CEO Deepinder bought a luxurious sports car by raising funds: Ashneer
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर ने फंड जुटाकर खरीदी शानदार स्पोर्ट्स कार
अशनीर जोमैटो के सीईओ दीपिंदर ने फंड जुटाकर खरीदी शानदार स्पोर्ट्स कार
हाईलाइट
  • जोमैटो के सीईओ दीपिंदर ने फंड जुटाकर खरीदी शानदार स्पोर्ट्स कार : अशनीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतपे के पूर्व सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक अश्नीर ग्रोवर ने दावा किया है कि जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल और ब्लिंकिट के अलबिंदर ढींढसा फंडिंग राउंड के बाद लग्जरी कार खरीदी है। पोडकास्ट वगेरह वगेराह पर बोलते हुए अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि उनके पास चार कारें हैं और उनके जैसे कई उद्यमी भी हैं जिन्हें लग्जरी वाहनों के प्रति यही जुनून है। आगे कहा कि ऐसे नहीं है कि मुझे ही कारों का शौक है, दीपिंदर को सबसे ज्यादा शौक था।

जब भी उसका फंडिंग राउंड ऊपर उठता था उसकी नई स्पोर्ट्स कार आ जाती थी तो हम बड़े चिड़ते थे। उन्होंने दावा किया कि ब्लिंकिट के ढींढसा ने फंडिंग राउंड के बाद एक रेंज रोवर भी खरीदी।

जोमैटो ने ब्लिंकिट के साथ 4,447 करोड़ रुपए का अधिग्रहण किया है। ग्रोवर ने आगे कहा, उन्हें लगता था कि जब तक वह एक शानदार स्पोर्ट्स कार नहीं खरीद लेते, मैं फंडिंग का एक दौर पूरा नहीं कर पाऊंगा। उन्होंने कहा, मैंने एक जीएलएस (मर्सिडीज-बेंज जीएलएस) खरीदी, जिसका नंबर वीआईपी था। डीलर ने मुझे यह दावा करते हुए इसे खरीदने के लिए राजी किया कि कार कभी एमएस धोनी के पास थी।

ग्रोवर के पास एक मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350, एक मर्सिडीज-मेबैक एस-650, एक पोर्श केमैन और एक ऑडी ए-6 है। उन्होंने अपनी किताब ए डोगलापन में यह भी खुलासा किया कि उन्होंने जोमैटो आईपीओ के खुलने के 8 मिनट के भीतर 2.25 करोड़ रुपये कमाए।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jan 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story