OLA-UBER ने ग्रीन, ऑरेंज जोन शहरों में फिर शुरू की सेवाएं, मास्क पहनना अनिवार्य, गाड़ी में नहीं चलेगी AC

Uber, Ola resume services in these cities: Check if the service is available in your area
OLA-UBER ने ग्रीन, ऑरेंज जोन शहरों में फिर शुरू की सेवाएं, मास्क पहनना अनिवार्य, गाड़ी में नहीं चलेगी AC
OLA-UBER ने ग्रीन, ऑरेंज जोन शहरों में फिर शुरू की सेवाएं, मास्क पहनना अनिवार्य, गाड़ी में नहीं चलेगी AC

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। ओला और उबर ने लॉकडाउन की बढ़ी अवधि में ऑरेंज और ग्रीन जोन में फिर से अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। हालांकि यात्रियों और ड्राइवरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनियों ने मास्क पहनना अनिवार्य करने जैसे कुछ नियम भी बनाए हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बंद की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी। हालांकि रंगों के आधार पर क्षेत्रों का वर्गीकरण कर इसमें कुछ रियायतें दी गयी हैं। 

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों को रेड जोन, आंशिक प्रभावित क्षेत्रों को ऑरेंज जोन और इसके प्रभाव से बचे क्षेत्रों को ग्रीन जोन में रखा गया है। सरकार ने ऑरेंज और ग्रीन जोन में सशर्त कुछ रियायतें दी हैं। इसमें सीमित यात्रियों के साथ कैब चलाने की अनुमति भी शामिल है। दोनों कंपनियों ने देश में 24 मार्च से बंद की घोषणा के बाद अपना परिचालन बंद कर दिया था। 

ओला ने एक बयान में कहा कि उसने सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक 100 से अधिक शहरों अपनी सेवाएं फिर शुरू कर दी हैं। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों से कोरोना वायरस से गैर संक्रमित लोगों की आवाजाही के लिए शुरू की गयी ‘ओला इमरजेंसी’ सेवा 15 शहरों में चलती रहेगी। 

कंपनी ने यात्रा रद्द करने की एक लचीली व्यवस्था भी शुरू की है। इसके तहत यदि ग्राहक या ड्राइवर किसी को भी लगता है कि वह मास्क पहनने जैसे अनिवार्य नियम का पालन नहीं कर रहा है तो वह यात्रा रद्द कर सकता है। कैब में यात्रा के दौरान एक बार में केवल दो यात्री सफर कर सकेंगे। कार के एसी बंद रहेंगे और खिड़कियां खुली रहेंगी ताकि हवा के पुनर्चक्रण को रोका जा सके।


 

Created On :   5 May 2020 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story