Fuel Price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट, डीजल भी हुआ सस्ता

The fall in petrol prices for fifth consecutive day,  Diesel too cheap
Fuel Price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट, डीजल भी हुआ सस्ता
Fuel Price: लगातार पांचवे दिन पेट्रोल की कीमत में गिरावट, डीजल भी हुआ सस्ता
हाईलाइट
  • दिनों तक स्थिर रही डीजल की कीमत
  • पेट्रोल की कीमत में पांचवे दिन गिरावट
  • पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में लगातार चार दिनों से राहत का सिलसिला पांचवे दिन सोमवार को भी जारी रहा। अच्छी खबर ये कि आज (29 जुलाई) तीन दिन बाद डीजल की कीमतों में भी कटौती की गई है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 15  पैसे तक और डीजल 11 पैसे तक कटौती की है। देखा जाए तो पेट्रोल की कीमत पिछले पांच दिनों में 45 पैसे की गिरावट आई है। आइए जानते हैं, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें...

पेट्रोल की कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्राले की कीमत 72.99 प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं आर्थि​क राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के लिए 78.61 रुपए चुकाना होंगे। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 75.63 रुपए है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 75.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल 72.30 रुपए प्रति लीटर है वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 72.85 रुपए है। 

डीजल की कीमतें
दिल्ली में डीजल की कीमत 66.07 रुपए प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में एक लीटर डीजल की कीमत 69.25 रुपए है। कोलकाता में डीजल 68.22 रुपए बेचा जा रहा है, जकि चैन्नई में डीजल के भाव 69.78 रुपए हैं। इसके अलावा नोएडा में डीजल 65.19 रुपए प्रति लीटर और गुरुग्राम में डीजल 65.31 रुपए प्रति लीटर है।

Created On :   29 July 2019 4:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story