स्थिर मौद्रिक नीति लचीली होनी चाहिए : चीनी केंद्रीय बैंक

By - Bhaskar Hindi |1 Jan 2020 4:01 PM IST
स्थिर मौद्रिक नीति लचीली होनी चाहिए : चीनी केंद्रीय बैंक
हाईलाइट
- स्थिर मौद्रिक नीति लचीली होनी चाहिए : चीनी केंद्रीय बैंक
बीजिंग, 1 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्थिर मौद्रिक नीति लचीली होनी चाहिए। केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की 2019 चौथी तिमाही के सम्मेलन में उठे मुद्दों को सार्वजनिक किया। इसमें इस पर भी जोर दिया गया कि मुद्रा की उचित तरलता बनी रहने के लिए कई मौद्रिक नीति उपकरण का उपयोग किया जाना चाहिए।
केंद्रीय बैंक ने सम्मेलन में उठे मुद्दों के बारे में कहा कि समग्र नियमन और नियंत्रण को सुधारा जाए और इसका सृजन किया जाए। वित्तीय आपूर्ति-पक्ष संरचनात्मक सुधारों को गहरा किया जाए। मौद्रिक नीति के प्रसारण को साफ करने और सामाजिक वित्तपोषण लागत को कम करने के लिए प्रयास किया जाए। आगे वित्त के उच्चस्तरीय दोतरफा खुलेपन का विस्तार किया जाए।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   1 Jan 2020 9:31 PM IST
Tags
Next Story