सोशल मीडिया: ट्विटर पर बायकॉट पतंजलि कर कर रहा ट्रेंड, इन वजहों से पहले भी विवादों में रही कंपनी
![Social Media: #Boycott Patanjali trending on Twitter Social Media: #Boycott Patanjali trending on Twitter](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/12/social-media-boycott-patanjali-trending-on-twitter_730X365.jpg)
- इससे पहले भी पतंजलि कई बार विवादों में रह चुकी है
- कई यूजर्स ने पतंजलि के प्रोडक्ट का समर्थन किया
- सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पतंजलि को बायकॉट किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ब्रैंड एक बार फिर विवादों में घिर गया है। दरअसल, सोशल मीडिया ट्विटर पर आज #BoycottPatanjali ट्रेंड कर रहा है। जहां कई यूजर्स ने पतंजलि बायकॉट को सपोर्ट किया। हालांकि बायकॉट का सामना कर रहे पतंजलि उत्पादों को कई लोगों ने उत्तम भी बताया। लेकिन यह पहली बार नहीं है जब पतंजलि के प्रोडक्ट विवादों में हों।
यहां बता दें कि इन दिनों किसान आंदोलन में सरकार को काफी आलोचलनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अंबानी अडाणी जैसे उद्योगपतियों के साथ पतंजलि आयुर्वेद भी लोगोंं के निशाने पर है। फिलहाल जानते हैं पतंजलि के उन उत्पादों के बारे में, जो विवादों में रहे...
परिवहन मंत्री गडकरी बोले- किसानों के हर सुझाव मानेगी सरकार
पतंजलि आयुर्वेद के विवादों वाले उत्पादों के बारे में बात करें तो पतंजलि के कोरोनिल, नूडल्स जैसे प्रोडक्ट को लेकर भी सवाल उठ चुके हैं। वहीं पतंजलि को खाद्य तेलों के भ्रामक प्रचार को लेकर कंपनी को नोटिस भी मिल चुका है।
शहद पर सवाल
इसी माह की शुरुआत में पतंजलि की शहद पर सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) ने सवाल खड़े किए थे। CSE की ओर से शहद की मिलावट को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें बताया गया था कि आजकल कई बड़े ब्रांड शहद में मिलावट कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा था कि यह दावे प्रेरित लगते हैं और इनका लक्ष्य कंपनी की छवि को खराब करना है।
कोरोनिल दवा प्रतिबंध
जून 2020 में पतंजलि आयुर्वेद की तरफ से तैयार कोरोनिल दवा को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के वक्त रामदेव ने दावा किया था कि कोरोनिल से कोरोना मरीज ठीक हो सकते हैं। हालांकि, आयुष मंत्रालय ने इसे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्रीय मंत्रालय ने कहा था, कि पतंजलि इस उत्पाद को केवल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा के तौर पर बेच सकती है।
जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
आंवला जूस की जांच
2017 में कोलकाता के सेंट्रल फूड लैब में आंवला जूस की जांच की गई थी जिसमें यह इस्तेमाल के लिए सही नहीं पाया गया। इसके बाद आर्मी कैंटीन में इसे बैन कर दिया गया, जिसके बाद पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से अपने आंवला जूस को हटा लिया था।
आटा नूडल्स विवाद
साल 2015 में लॉन्चिंग के बाद पतंजलि आटा नूडल्स विवादों में आ गया। तब भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने कहा था कि योग गुरु की कंपनी ने नूडल्स लॉन्च करने से पहले जरूरी मंजूरी नहीं ली है।
Created On :   15 Dec 2020 12:15 PM IST