तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 42 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,930 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 42.28 अंकों की तेजी के साथ 40,487.43 पर और निफ्टी 15.45 अंकों की तेजी के साथ 11,936.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.09 अंकों की तेजी के साथ 40,527.24 पर खुला और 42.28 अंकों या 0.10 फीसदी तेजी के साथ 40,487.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,645.63 के ऊपरी और 40,336.56 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी (2.06 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.01 फीसदी), मारुति (1.68 फीसदी), रिलायंस (1.13 फीसदी) व पॉवरग्रिड (0.94 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टीसीएस (2.93 फीसदी), एचसीएल टेक (1.54 फीसदी), एलटी (1.04 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.01 फीसदी) व टेक महिंद्रा (0.98 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 15.93 अंकों की तेजी के साथ 14,683.30 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.85 अंकों की गिरावट के साथ 13,280.50 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.60 अंकों की तेजी के साथ 11,939.10 पर खुला और 15.45 अंकों या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 11,936.95 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,981.95 के ऊपरी स्तर और 11,888.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.06 फीसदी), तेल एवं गैस (1.01 फीसदी), ऑटो (0.75 फीसदी), धातु (0.65 फीसदी) व यूटिलिटीज (0.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - सूचना प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), रियल्टी (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.78 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.49 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1044 शेयरों में तेजी और 1448 में गिरावट रही, जबकि 178 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Created On :   9 Dec 2019 9:24 AM IST