शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 180 और निफ्टी 21 अंक चढ़ा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी बाजार से मिले संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान दिखा। सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 37,853.80 पर खुला और निफ्टी भी तेजी के साथ 21 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 11,196.20 पर खुला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सुबह 9.52 बजे 147.22 अंकों यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 37,820.53 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले संसेक्स 180.49 अंकों की तेजी के साथ 37,853.80 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,534.54 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.45 अंकों यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 11,198.20 पर बना हुआ था। इससे पहले निफ्टी 21.35 अंकों की तेजी के साथ 11,196.20 पर खुला और 11,215.45 तक उछला। हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी 11,117.85 तक फिसला।
Created On :   7 Oct 2019 10:43 AM IST