टैक्स में कटौती का असर जारी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,635 के पार

Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty
टैक्स में कटौती का असर जारी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,635 के पार
टैक्स में कटौती का असर जारी, सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,635 के पार
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 172.22 अंक या 0.44% बढ़कर 39262.25 पर और निफ्टी 39.40 अंक या 0.34% बढ़कर 11639.60 अंक पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 सितंबर को कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स 172.22 अंक या 0.44% बढ़कर 39262.25 पर और निफ्टी 39.40 अंक या 0.34% बढ़कर 11639.60 अंक पर खुला है। इससे पहले पिछले शुक्रवार और सोमवार को सेंसेक्स कुल 2,996.56 अंक और निफ्टी 895.40 अंक चढ़ा है। 

अशोक लीलैंड, अमारा राजा, मोथरसन सुमी, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, ज़ी एंटरटेनमेंट, टीसीएस, एचयूएल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं, जबकि लॉस में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईओसी, यस बैंक, एसबीआई, पावर ग्रिड, गेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, अरबिंदो फार्मा, थॉमस कुक और एमएंडएम हैं। वही सेक्टरों में बैंक, इंफ्रा, मेटल और फार्मा दबाव में हैं, जबकि ऑटो, एनर्जी और आईटी में खरीदारी हो रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का असर सोमवार को भी देखने को मिला। सेंसेक्स 1,075.41 अंकों की तेजी के साथ 39090.03 पर, जबकि निफ्टी 329.20 अंकों की तेजी के साथ 11,603.40 पर बंद हुआ था। 

इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री के शेयरों की बिक्री से कैपिटल गेन पर सरचार्ज से राहत के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1921 पॉइंट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयर पर आधारित सूचकांक निफ्टी 570 पॉइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था। ये 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी थी। इस तेजी से निवेशक 6.83 लाख करोड़ रुपए ज्यादा अमीर हुए। 

Created On :   24 Sept 2019 4:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story