बाजार पर टैक्स में कटौती का असर जारी, सेंसेक्स 1,076 अंक चढ़ा और निफ्टी 11,600 के पार बंद
- सेंसेक्स 1
- 075.41 अंकों की तेजी के साथ 39090.03 पर
- जबकि निफ्टी 329.20 अंकों की तेजी के साथ 11
- 603.40 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 20 सितंबर को कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा के बाद से शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी आज बाजार में भारी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1,075.41 अंकों की तेजी के साथ 39090.03 पर, जबकि निफ्टी 329.20 अंकों की तेजी के साथ 11,603.40 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 909.18 अंक या 2.39% बढ़कर 38923.80 पर और निफ्टी 276.60 अंक या 2.45% की बढ़त के साथ 11550.80 पर खुला था। लगभग 1604 शेयरों में तेजी, 971 शेयरों में गिरावट और 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, आयशर मोटर्स, आईओसी और एलएंडटी के शेयरों में तेजी रही। जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और डॉ रेड्डीज के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ। वहीं सेक्टरो में आईटी और फार्मा को छोड़कर, एफएमसीजी, बैंक, इंफ्रा, ऑटो, मेटल और एनर्जी में तेजी के साथ कारोबार हुआ।
इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री के शेयरों की बिक्री से कैपिटल गेन पर सरचार्ज से राहत के ऐलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 1921 पॉइंट और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयर पर आधारित सूचकांक निफ्टी 570 पॉइंट की तेजी के साथ बंद हुआ था। ये 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी थी। इस तेजी से निवेशक 6.83 लाख करोड़ रुपए ज्यादा अमीर हुए।
Created On :   23 Sept 2019 9:46 AM IST