तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 125.37 अंक चढ़ा और निफ्टी 32.70 के पार
- सेंसेक्स 125.37 अंकों की तेजी के साथ 37
- 270.82 पर
- जबकि निफ्टी 32.70 अंकों की बढ़त के साथ 11
- 035.70 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ है। सेंसेक्स 125.37 अंकों की तेजी के साथ 37,270.82 पर, जबकि निफ्टी 32.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,035.70 पर बंद हुआ है। लगभग 1814 शेयरों में तेजी, 782 शेयरों में गिरावट रही और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
यस बैंक, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि ओएनजीसी, विप्रो, गेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, एनर्जी और एफएमसीजी में बिकवाली का दबाव देखा गया, जबकि ऑटो, मेटल, बैंक और इंफ्रा में खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तक मजबूत हुआ।
Created On :   11 Sept 2019 10:05 AM IST