तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 84.60 और निफ्टी 24.90 अंक चढ़ा

Share market today: Share bazar, Sensex, nifty, BSE, NSE, Stock market, equity market, SGX Nifty
तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 84.60 और निफ्टी 24.90 अंक चढ़ा
तेजी में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 84.60 और निफ्टी 24.90 अंक चढ़ा
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 84.60 अंकों की मजबूती के साथ 39
  • 215.64 पर और निफ्टी 24.90 अंकों की बढ़त के साथ 11
  • 687.50 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.60 अंकों की मजबूती के साथ 39,215.64 पर और निफ्टी 24.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,687.50 पर बंद हुआ। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.06 अंकों की मजबूती के साथ 39,171.10 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,284.73 तक उछला। हालांकि सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 84.60 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,081.14 रहा। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,670.75 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 11,687.50 पर रहा। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,706.65 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा।  हालांकि BSE के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। मिड-कैप सूचकांक 22.56 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,542.45 पर रहा जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 10.21 अंकों यानी 0.07 फीसदी की नरमी के साथ 13,716.33 पर बंद हुआ। 

BSE के 19 सेक्टरों में से आठ सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही जबकि 11 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। BSE के सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में आईटी (0.86 फीसदी), टेक (0.77 फीसदी), एफएमसीजी (0.70 फीसदी), बैंक सूचकांक (0.52 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.43 फीसदी) शामिल रहे। BSE के सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (1.01 फीसदी), युटिलिटी (0.81 फीसदी), तेल व गैस (0.74 फीसदी), इनर्जी (0.73 फीसदी) और टेलीकॉम (0.72 फीसदी) शामिल रहे। 

 

Created On :   17 July 2019 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story