शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला, सेंसेक्स में 1.36 और निफ्टी में 4.20 अंकों की बढ़त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (SENSEX) 1.36 अंकों की बढ़त के साथ 39436.08 पर और निफ्टी (NIFTY) 4.20 अंकों की बढ़त के साथ 11839.90 पर खुला। लगभग 580 शेयरों में तेजी, 345 शेयरों में गिरावट है और 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एनटीपीसी, यस बैंक, एचडीएफसी, ब्रिटानिया और सन फार्मा के शेयरों में तेजी है। जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, मनपसंद बेवरेज, जेट एयरवेज, बीपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, आरआईएल, अदानी पोर्ट, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट है। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स में मेटल, इंफ्रा और एफएमसीजी में खरीदारी की जा रही है, जबकि ऑटो, एनर्जी और फार्मा गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
Created On :   27 May 2019 9:48 AM IST