Opening Bell: सेंसेक्स 5 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,100 के नीचे खुला
- निफ्टी 9.10 अंक या 0.08% नीचे गिरकर 12097.80 पर
- सेंसेक्स 4.15 अंक या 0.01% की गिरावट के साथ 41111.23 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को गिरावट का रुख है। सेंसेक्स 4.15 अंक या 0.01% की गिरावट के साथ 41111.23 पर और निफ्टी 9.10 अंक या 0.08% नीचे गिरकर 12097.80 पर खुला है।
यह खबर भी पढ़ें - यदि 20 लाख रुपए तक है आपकी इनकम, तो मिल सकती है ये बड़ी राहत
इन शेयरों में तेजी
एक्सिस बैंक, एलएंडटी, आईओसी, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी, टीसीएस और एचसीएल टेक इंडेक्स में प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, ज़ी ईएनटी, भारती इंफ्राटेल और पावर ग्रिड में गिरावट देखने को मिल रही है।
यह खबर भी पढ़ें - करदाताओं को मासिक जीएसटी रिटर्न भरने के लिए मिली ये सुविधा, देखें नियम
रुपए में 1 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की कमजोरी के साथ 71.21 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट चाल के साथ 71.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 208.43 अंक की गिरावट के साथ 41,115.38 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 62.95 अंकों की गिरावट के साथ 12106.90 पर बंद हुआ था।
Created On :   23 Jan 2020 9:24 AM IST