Share market today: सेंसेक्स 192 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,000 के पार बंद हुआ

Share market today: सेंसेक्स 192 अंक चढ़ा और निफ्टी 12,000 के पार बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 59.90 अंकों की तेजी के साथ 12
  • 052.95 पर बंद
  • सेंसेक्स 192.84 अंकों की तेजी के साथ 40
  • 869.47 पर बंद

डिजिटल डेस्क। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 192.84 अंकों की तेजी के साथ 40,869.47 पर और निफ्टी 59.90 अंकों की तेजी के साथ 12,052.95 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 306.41 अंकों की तेजी के साथ 40,983.04 पर खुला और 192.84 अंकों या 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 40,869.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,230.14 के ऊपरी और 40,727.37 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 96.06 अंकों की तेजी के साथ 14,861.91 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 136.21 अंकों की तेजी के साथ 13,851.39 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.05 अंकों की तेजी के साथ 12,079.10 पर खुला और 59.90 अंकों या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 12,052.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,152.15 के ऊपरी स्तर और 12,005.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.83 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.48 फीसदी), ऊर्जा (1.02 फीसदी), वित्त (0.68 फीसदी) व धातु (0.66 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-दूरसंचार (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.26 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.05 फीसदी) में प्रमुख रहे।

Created On :   7 Jan 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story