Opening bell: सेंसेक्स में 420 अंकों की तेजी, निफ्टी 11,775 के पार खुला

Opening bell: सेंसेक्स में 420 अंकों की तेजी, निफ्टी 11,775 के पार खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को तेजी रही। सेंसेक्स 420.84 अंक चढ़कर 39,888.15 पर खुला है। वहीं, निफ्टी 129.95 अंक की बढ़त के साथ 11,777.55 पर खुला। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। जबकि फ्यूचर रिटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एएएवीएएस फाइनेंसर सबसे सक्रिय स्टॉक हैं।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.84 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

गुरुवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 39,467 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 88 अंक की बढ़त के साथ 11,648 पर बंद हुआ था। 

Created On :   31 Aug 2020 3:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story