Share market: सेंसेक्स में 475 अंकों की तेजी, निफ्टी 11,385 के पार बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को तेजी रही। सेंसेक्स 477.54 अंक या 1.26% बढ़कर 38528.32 पर और निफ्टी 138.30 अंक या 1.23% की बढ़त के साथ 11385.40 पर बंद हुआ। लगभग 1860 शेयरों में तेजी, 886 शेयरों में गिरावट आई और 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर ग्रेसिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और ज़ी एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा तेजी रही। जबकि बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, सिप्ला और आईओसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा स्पेस को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
सोमवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले सोमवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 173 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 38,050.78 पर और निफ्टी 69 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,247.10 पर बंद हुआ था।
Created On :   18 Aug 2020 9:12 AM IST