Share market: सेंसेक्स 60 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,300 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 59.14 अंकों या 0.15% की गिरावट के साथ 38310.49 पर और निफ्टी 7.90 अंकों या 0.07% की गिरावट के साथ 11300.50 पर बंद हुआ। लगभग 1564 शेयरों में तेजी, 1128 शेयरों में गिरावट आई और 136 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर आयशर मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और एचडीएफसी लाइफ में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। जबकि टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, एलएंडटी, टाइटन कंपनी और भारती इंफ्राटेल में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में बैंक और फार्मा को छोड़कर अन्य सेक्टर तेजी में बंद हुए। जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 1.6 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
बुधवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 280 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी 11,250 के स्तर से नीचे तक फिसला था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 85.88 अंकों की गिरावट के साथ 38,321.13 पर खुला और 38,125.81 तक फिसला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 33.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,289 पर खुला और 11242.65 तक फिसला था।
Created On :   13 Aug 2020 4:10 AM GMT