Share market: सेंसेक्स 430 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,550 के पार बंद हुआ
- निफ्टी 121.70 अंक या 1.17% बढ़कर 10551.70 पर बंद
- सेंसेक्स 429.25 अंक या 1.21% बढ़कर 35843.70 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 429.25 अंक या 1.21% बढ़कर 35843.70 पर और निफ्टी 121.70 अंक या 1.17% बढ़कर 10551.70 पर बंद हुआ। लगभग 1683 शेयरों में तेजी, 1039 शेयरों में गिरावट आई है और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
एम एंड एम, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और इंफोसिस में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि एक्सिस बैंक, वेदांत, एचयूएल, ज़ी एंटरटेनमेंट और यूपीएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी बैंक को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स तेजी में बंद हुए। जबकि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी आई।
मंगलवार को गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को बाजार तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 498.65 अंक या 1.43% बढ़कर 35,414.45 पर और निफ्टी 127.90 अंक या 1.24% की बढ़त के साथ 10,430 पर बंद हुआ था।
Created On :   2 July 2020 9:27 AM IST