Closing Bell: शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 82 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,800 से नीचे बंद
- डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे की मजबूती के साथ 71.84 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 42.65 अंक या +0.36% बढ़कर 11872.05 पर
- सेंसेक्स 138.96 अंक या +0.34% की बढ़त के साथ 40502.19 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 82.03 अंकों की गिरावट के साथ 40,281.20 पर और निफ्टी 31.50 अंकों की गिरावट के साथ 11,797.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.49 अंकों की तेजी के साथ 40,497.72 पर खुला और 82.03 अंकों या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 40,281.20 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,536.00 के ऊपरी और 40,220.59 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (1.98 फीसदी), टाटा स्टील (1.44 फीसदी), भारती एयरटेल (1.22 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.15 फीसदी) व हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- सनफार्मा (2.37 फीसदी), एचसीएल टेक (2.10 फीसदी), रिलायंस (1.98 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.42 फीसदी)व एलटी (1.36 फीसदी) ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 67.68 अंकों की गिरावट के साथ 15,376.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 65.14 अंकों की गिरावट के साथ 14,448.01 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.10 अंकों की तेजी के साथ 11,877.50 पर खुला और 31.50 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 11,797.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,883.05 के ऊपरी और 11,779.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.04 फीसदी), दूरसंचार (0.87 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.67 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) व धातु (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (1.64 फीसदी), तेल एवं गैस (1.19 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.18 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.12 फीसदी) व ऑटो (0.89 फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 929 शेयरों में तेजी और 1516 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Created On :   25 Feb 2020 4:02 AM GMT