Closing Bell: सेंसेक्स 163 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,030 के नीचे बंद

Share market today: bse, sensex today, gold, rupee, stock market, nse, bse, february news updates
Closing Bell: सेंसेक्स 163 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,030 के नीचे बंद
Closing Bell: सेंसेक्स 163 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,030 के नीचे बंद
हाईलाइट
  • निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12
  • 031.50 पर बंद
  • सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40
  • 979.62 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.87 अंकों की तेजी के साथ 41,166.72 पर खुला और 162.23 अंकों या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 40,979.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,172.06 के ऊपरी स्तर और 40,798.98 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में सात से शेयरों में तेजी रही। बजाज फायनेंस (1.51 फीसदी), टीसीएस (1.20 फीसदी), कोटक बैंक (1.04 फीसदी), एशियन पेंट (0.69 फीसदी) व एचडीएफसी (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.16 फीसदी), टाटा स्टील (5.80 फीसदी), ओएनजीसी (2.84 फीसदी), सनफार्मा (2.39 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (2.34 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.78 अंकों की गिरावट के साथ 15,904.71 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.43 अंकों की गिरावट के साथ 14,776.33 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.00 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,102.35 पर खुला और 66.85 अंकों या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,103.55 के ऊपरी और 11,990.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही-धातु (3.14 फीसदी), ऑटो (2.37 फीसदी), बिजली (1.66फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.64 फीसदी)व यूटीलिटीज (1.25फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 967 शेयरों में तेजी और 1570 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

 

Created On :   10 Feb 2020 9:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story