Share Market: सेंसेक्स में 183 अंकों की तेजी, सभी सेक्टर्स की बढ़त के साथ हुई शुरुआत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज (सोमवार, 24 अगस्त) बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 38,618.02 और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाकर 11,400 के ऊपर कारोबार कर रहा है। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है।
सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 187 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 38,621.78 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र ये 61.75 अंकों यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 11,433.35 पर बना हुआ था।
पेट्रोल की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, डीजल के दाम हैं स्थिर
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 132.24 अंकों की तेजी के साथ 38,566.96 पर खुला और 38,654.15 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 40.40 अंकों की तेजी के साथ 11,412 पर खुला और 11,442.70 तक उछला।
सेक्टर हरे निशान पर खुला
आज बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों में तेजी नजर आई। कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और एसबीआई बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रिटानिया, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, इंफ्राटेल और कोल इंडिया के शेयर भी हरे निशान पर खुले।
अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, हिंडाल्को, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और डॉक्टर रेड्डी के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत हरे निशान पर हुई। इनमें ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, आईटी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
Created On :   24 Aug 2020 4:27 AM GMT