Share market Close: सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा, निफ्टी 6 महीने की ऊंचाई पर बंद

Share market: sensex ends off days high up 86 points on late selloff nifty near 6 month high
Share market Close: सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा, निफ्टी 6 महीने की ऊंचाई पर बंद
Share market Close: सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा, निफ्टी 6 महीने की ऊंचाई पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिली है। बुधवार (19 अगस्त) को बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज 86 अंक चढ़कर 38615 पर और निफ्टी 23 अंक ऊपर 11,400 के पार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 115 अंक चढ़कर 22,286 पर बंद हुआ है। मिडकैप 104 अंक चढ़कर 16,764 पर बंद हुआ है।

देखा जाए तो सेंसेक्स, निफ्टी करीब 6 महीने की ऊंचाई पर बंद हुए हैं। 27 फरवरी के बाद पहली बार निफ्टी 11,400 के पार बंद हुआ है। छोटे, मझोले शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। आज निफ्टी के 28 शेयरों में तेजी और 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

Share market: सेंसेक्स में 238 अंकों की तेजी, रिलायंस के शेयर में आया उछाल

आज जी लिमिटेड, गेल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, आईओसी, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, ब्रिटानिया, कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

वहीं सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, मेटल, प्राइवेट बैंक, मीडिया और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, आईटी, ऑटो और एफएमसीजी लाल निशान पर रहे।

आपको बता दें कि आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सेंसेक्स 238.18 अंक यानी 0.62 फीसदी ऊपर 38766.50 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.53 फीसदी यानी 60.30 अंकों की बढ़त के साथ 11445.65 के स्तर पर खुला था।

Created On :   19 Aug 2020 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story