RBI पॉलिसी के पहले बाजार में ‘भगदड़’, सेंसेक्स 550 अंक गिरा, निफ्टी 16,450 के नीचे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। निफ्टी में आज मंगलवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट का क्रम गतिमान रहा।नीची शुरुआत के पश्चात निफ्टी में हानि के साथ ट्रेड होता रहा तथा दिन के दौरान 16347.53 का निचला स्तर छू सत्र की समाप्ति पर 153.20 अंक गिर 16416.35 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 314.20 अंक नीचे हो 34996 पर बंद हुआ।निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 लाल रंग में रहे जो व्यापक बिक्री को दर्शाते हैं।
क्षेत्र विशेष में एफएमसीजी,आईटी तथा रियलिटी एक प्रतिशत से अधिक गिरे जबकि ऑटो तथा एनर्जी में तेजी देखी गयी।गिरावट के बाद भी निफ्टी के शेयरों में कोल इंडिया,मारुति,ओएनजीसी ,एनटीपीसी एवं भारती टेली में सबसे अधिक तेजी रही जबकि टाइटन,यूपीएल,डॉ रेड्डी तथा ब्रिटानिया में सर्वाधिक गिरावट हुई।
तकनीकी तौर निफ्टी ने बियरिश कैंडल बनाया है तथा दैनिक आधार पर होरिजेंटल सपोर्ट लाइन के नीचे बंदी दी है जो मंदी का संकेत है।पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों से निफ्टी हायर लो तथा लोअर लो बनावट के साथ ट्रेड कर रहा है जो बाजार में मंदी का दिशा का संकेत है।
निफ्टी ने 200 ऑवर के मूविंग एवरेज के नीचे समाप्ति दी है जो इस बात का संकेत है कि यदि निफ्टी इस स्तर से नीचे बना रहता है तो इसमें और भी गिरावट दिख सकती है।मोमेन्टम संकेतक स्टॉकिस्टिक नकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है एवं दैनिक चार्ट पर ओवरबोट क्षेत्र से वापसी दिखाई है जो मंदी की अवधारणा बनाता है।निफ्टी 16300 पर सपोर्ट ले सकता है, इस स्तर को तोड़ने पर 16200-16100 का स्तर दिख सकता है।तेजी की स्थिति में 16500 एक तातकलिक अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34500 तथा अवरोध 35500 है।
कल आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी है ।
ये मार्केट को प्रभवित कर सकती है। कड़े स्टॉप लॉस के साथ ही ट्रेड करें।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
Created On :   7 Jun 2022 4:04 PM IST