शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स में 411 अंकों की तेजी, निफ्टी 12,250 के करीब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 411.38 अंकों की तेजी के साथ 41,575.14 पर और निफ्टी 119.25 अंकों की तेजी के साथ 12,245.80 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.32 अंकों की तेजी के साथ 41,297.08 पर खुला और 411.38 अंकों या 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 41,575.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,611.27 के ऊपरी और 41,264.92 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (3.33 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.27 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.24 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.93 फीसदी) व भारती एयरटेल (1.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -कोटक बैंक (0.42 फीसदी), टाइटन (0.17 फीसदी), टीसीएस (0.13 फीसदी) व अल्ट्राटेक सीमेंट (0.11 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 128.59 अंकों की तेजी के साथ 14,929.22 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 112.79 अंकों की तेजी के साथ 13,547.81 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.35 अंकों की तेजी के साथ 12,172.90 पर खुला और 119.25 अंकों या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 12,245.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,258.45 के ऊपरी स्तर और 12,157.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। ऊर्जा (1.74 फीसदी), रियल्टी (1.61 फीसदी), तेल एवं गैस (1.35 फीसदी), बैंकिंग (1.24 फीसदी) व दूरसंचार (1.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर-उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.13 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1518 शेयरों में तेजी और 1025 में गिरावट रही, जबकि 168 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
Created On :   27 Dec 2019 9:17 PM IST