मजबूत विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
- मजबूत विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 800 अंक उछला
- निफ्टी में भी तेजी
मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरूआती तेजी रही।
प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 29300 के उपर चढ़ा जबकि निफटी 200 अंकों की बढ़त के साथ 8,500 के उपर तक उछला।
सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 276.09 अंकों यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 28,716.41 पर जबकि निफ्टी 128 अंकों यानी 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 8,409.10 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 854.62 अंकों की तेजी के साथ 29,294.94 पर खुला और 29,316.80 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 248.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,529.35 पर खुला और 8,529.60 तक चढ़ा।
Created On :   31 March 2020 10:30 AM IST