लगातार तीसरे सेशन में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 297 पॉइंट लुढ़का, निफ्टी 12,150 से नीचे बंद

Sensex plunges 297 points, Nifty below 12,150
लगातार तीसरे सेशन में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 297 पॉइंट लुढ़का, निफ्टी 12,150 से नीचे बंद
लगातार तीसरे सेशन में गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 297 पॉइंट लुढ़का, निफ्टी 12,150 से नीचे बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 297.50 अंकों की गिरावट के साथ 41,163.76 पर और निफ्टी 88.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,126.55 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.54 अंकों की तेजी के साथ 41,543.80 पर खुला और 297.50 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 41,163.76 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,543.80 के ऊपरी स्तर और 41,132.89 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (1.63 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.23 फीसदी), एनटीपीसी (1.22 फीसदी), टाटा स्टील (1.06 फीसदी) व एशियन पेंट (0.37) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - भारती एयरटेल (2.23 फीसदी), रिलायंस (1.94 फीसदी), एलटी (1.72 फीसदी), सनफार्मा (1.72 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (1.38 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.52 अंकों की गिरावट के साथ 14,800.63 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 50.69 अंकों की तेजी के साथ 13,435.02 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,211.85 पर खुला और 88.00 अंकों या 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 12,126.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,221.55 के ऊपरी और 12,118.85 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही। धातु (0.66 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.31 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- दूरसंचार (1.73 फीसदी), ऊर्जा (1.46 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.15 फीसदी), बैंकिंग (0.78 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.73 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1313 शेयरों में तेजी और 1213 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   26 Dec 2019 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story