रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 41800 के पार, इंफोसिस में 4.76% की तेजी

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स 41800 के पार, इंफोसिस में 4.76% की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 72.75% की तेजी के साथ 12
  • 329.55 के स्तर पर बंद हुआ
  • भारतीय शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए
  • सेंसेक्स 259.97 पॉइंट की बढ़त के साथ 41
  • 859.69 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 259.97 पॉइंट की बढ़त के साथ 41,859.69 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयर पर आधारित सूचकांक निफ्टी में भी 72.75 पॉइंट की तेजी देखी गई। यह 12,329.55 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त रिएल्टी के शेयरों में देखने को मिली।

कैसा रहा दिनभर का कारोबार?
सेंसेक्स सुबह 68.37 अंकों की मामूली तेजी के साथ 41,788.21 पर खुला और 259.97 (0.62%) की बढ़त के साथ 41,859.69 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेसेंक्स ने 41,899.63 के ऊपरी और 41,720.76 के निचले स्तर को छुआ। जबकि निफ्टी 39.90 अंक की तेजी के साथ 12,296.70 पर खुला और 72.75 (0.59%) की बढ़त के साथ 12,329.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,337.75 के ऊपरी और 12,285.80 के निचले स्तर को छुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट
BSE का मिडकैप इंडेक्स 131.19 (0.87%) की बढ़त के साथ 15,290.11 और स्मॉलकैप इंडेक्स 134.45 (0.95%) की तेजी के साथ 14,282.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.81% की बढ़त देखी गई। यह 17,527.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का स्मॉलकैप 100 इंडैक्स 0.97% की तेजी के साथ 6,115.35 के स्तर पर बंद हुआ।

NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
NSE पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी रिएल्टी इंडेक्स में देखने को मिली। निफ्टी के रिएल्टी इंडेक्स में 2.09%, निफ्टी बैंक 0.25%, निफ्टी ऑटो 0.13%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.17%, निफ्टी एफएमसीजी 1.13%, निफ्टी आईटी 1.67%, निफ्टी मीडिया 0.80%, निफ्टी मेटल 1.17%, निफ्टी फार्मा 0.25%, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.30% और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.46% की तेजी देखी गई।

इंफोसिस का शेयर 5% चढ़ा
सेंसेक्स के 30 शेयरों में इंफोसिस सबसे ज्यादा 5 फीसदी चढ़ा। इंफोसिस का शेयर एनएसई पर 34.35 (4.65%) चढ़कर 772.50 पर बंद हुआ। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.9 फीसदी बढ़कर 4,457 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही में यह 4,019 करोड़ रुपये ही रहा था। कंपनी के बेहतर नतीजे की वजह से ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस  ने इंफोसिस का लक्ष्य बढ़ा दिया है।

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

स्क्रिप्ट नेम

लेटेस्ट ट्रेडिंग प्राइज

% चेंज

इंफोसिस

773.40

4.76%

इंडसइंड बैंक

1,540.45

3.34%

भारती एयरटेल   

468.85

2.55%

हिंदुस्तान यूनिलीवर

1,994.90

2.11%

टाटा स्टील

495.55

1.85%


सेंसेक्स टॉम लूजर्स

स्क्रिप्ट नेम

लेटेस्ट ट्रेडिंग प्राइज

% चेंज

टीसीएस

2,191.00

1.03%

एसबीआई

130.80

0.50%

बजाज ऑटो

63.90

0.38%

आईसीआईसीआई बैंक

507.25

0.3%

रिलायंस

122.00

0.27%

Created On :   13 Jan 2020 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story