Closing bell : शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 41952 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, निफ्टी 12350 के पार
- इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.85 फीसदी की गिरावट देखी गई
- भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए
- सेंसेक्स 92.94 अंकों की तेजी के साथ 41
- 952.63 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 92.94 अंकों की तेजी के साथ 41,952.63 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में 32.75 अंकों की तेजी देखी गई। यह 12,362.30 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.85 फीसदी की गिरावट देखी गई।
कैसा रहा दिनभर का कारोबार?
सेंसेक्स सुबह 23.4 अंकों की मामूली तेजी के साथ 41,883.09 पर खुला और 92.94 अंकों या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 41,952.63 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,994.26 के रिकॉर्ड ऊपरी और 41,770.90 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी भी 3.55 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,333.10 पर खुला और 32.75 अंकों या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 12,362.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,374.25 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 12,308.70 के निचले स्तर को छुआ।
मिडकैप व स्मॉलकैप में भी तेजी
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 115.02 अंकों की तेजी के साथ 15,405.13 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 101.62 अंकों की तेजी के साथ 14,383.71 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.46 फीसदी), धातु (0.94 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.72 फीसदी) व ऑटो (0.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
इन शेयरों में तेजी और गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। हीरो मोटो कॉर्प (1.80 फीसदी), आईटीसी (1.74 फीसदी), एनटीपीसी (1.48 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.41 फीसदी) व एक्सिस बैंक (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - इंडसइंड बैंक (3.85 फीसदी), रिलायंस (0.93 फीसदी), कोटक बैंक (0.83 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.82 फीसदी) व एलटी (0.63 फीसदी)।
Created On :   14 Jan 2020 3:45 PM GMT