शेयर बाजार में गिरावट, लाइफटाइम हाई से फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

Sensex and Nifty slip from lifetime highs
शेयर बाजार में गिरावट, लाइफटाइम हाई से फिसले सेंसेक्स और निफ्टी
शेयर बाजार में गिरावट, लाइफटाइम हाई से फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 38.88 अंकों की गिरावट के साथ 41,642.66 पर और निफ्टी 9.05 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,262.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 133.28 अंकों की गिरावट के साथ 41,548.26 पर खुला और 38.88 अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 41,642.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 41,701.62 के ऊपरी स्तर और 41,474.61 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। मारुति (1.42 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.23 फीसदी), एचडीएफसी (0.73 फीसदी), कोटक बैंक (0.71 फीसदी) व बजाज ऑटो (0.59) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- नेस्ले इंडिया (2.06 फीसदी), रिलायंस (1.78 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (1.63 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.03 फीसदी) व आईटीसी (0.95 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 13.37 अंकों की गिरावट के साथ 14,822.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 9.00 अंकों की गिरावट के साथ 13,382.03 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.35 अंकों की गिरावट के साथ 12,235.45 पर खुला और 9.05 अंकों या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 12,262.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,287.1 के ऊपरी और 12,213.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। ऑटो (0.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.39 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं व सेवाएं (0.39 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.31 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में ऊर्जा (1.33 फीसदी), रियल्टी (0.62 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.47 फीसदी), बिजली (0.29 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.18 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1118 शेयरों में तेजी और 1410 में गिरावट रही, जबकि 193 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   23 Dec 2019 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story