शेयर बाजार में फिर बढ़ी बिकवाली, सेंसेक्स 298 अंक टूटा

Sensex drops 298 pts as banks bleed, Nifty slips below 11,250
शेयर बाजार में फिर बढ़ी बिकवाली, सेंसेक्स 298 अंक टूटा
शेयर बाजार में फिर बढ़ी बिकवाली, सेंसेक्स 298 अंक टूटा

डिजिटल डेस्क मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद गुरुवार को फिर बिकवाली का दबाव बढ़ने से कमजोर करोबारी रुझान देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स करीब 298 अंक लुढ़ककर 37880 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 79 अंक फिसलकर 11,235 पर ठहरा।

विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से भी भारतीय बाजार को गुरुवार को कोई सपोर्ट नहीं मिला और बैंकिंग व रियल्टी सेक्टरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले कारोबार के आरंभ में 47.72 अंकों की गिरावट के साथ 38,130.23 पर खुला और सत्र के आखिर में 297.55 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 37,888.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,130.23 जबकि निचला स्तर 37,802.93 रहा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात शेयरों में तेजी रही जबकि 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में भारती एयरटेल (5.05 फीसदी), रिलायंस (2.76 फीसदी), एचसीएलटेक (1.21 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.03 फीसदी) और सनफार्मा (0.89 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के पांच सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक (6.15 फीसदी), यस बैंक (5.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.27 फीसदी), वीईडीएल (3.02 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.95 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.8 अंकों की कमजोरी के साथ 11,280.50 पर खुला और 78.75 अंकों यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 11,234.55 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी दिनभर के कारोबार के दौरान 11,293.35 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,208.55 रहा।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.24 अंकों यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 13,748.11 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 73.17 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 12,723.30 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 13 में गिरावट रही और पांच में तेजी दर्ज की गई जबकि एक सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (2.61 फीसदी), रियल्टी (2.16 फीसदी), वित्त (2.03 फीसदी), धातु (1.54 फीसदी) और ऑटो (1.21 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, तेजी वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (3.76 फीसदी), ऊर्जा (1.69 फीसदी), टेक (0.24 फीसदी), तेल व गैस (0.08 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 2,888 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 983 में तेजी रही जबकि 1,699 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 206 शेयर सपाट बंद हुए।

देसी करेंसी गुरुवार को हालांकि 12 पैसे की बढ़त के साथ 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुली लेकिन कारोबार के आखिर में पिछले सत्र के मुकाबले स्थिरता के साथ 71.07 पर बंद हुई।

 

Created On :   10 Oct 2019 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story