एसबीआई लाइफ में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा एसबीआई
नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) न्यूनतम 25 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए एसबीआई लाइफ में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का विनिवेश करेगा।
एसबीआई ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि एसबीआई लाइफ के 2.10 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की जाती है। बिक्री की फ्लोर कीमत प्रति इक्वि टी शेयर 725 रुपये होगी।
यह लेनदेन शुक्रवार को सिर्फ गैर खुदरा निवेशकों के लिए होगा, और 15 जून को खुदरा निवेशकों के लिए और गैर खुदरा निवेशकों के लिए, जो अपने बिना आवंटित बिड्स को बीएसई लिमिटेड और एनएसई लिमिटेड के अलग निर्धारित विंडो के जरिए आगे बढ़ाने का विकल्प चुनेंगे।
एसबीआई लाइफ के शेयर गुरुवार को 0.20 प्रतिशत गिरावट के साथ 741.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
एसबीआई लाइफ भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक और प्रमुख वैश्विक बीमा कंपनी बीएनपी पारिबार कार्डिफ का एक संयुक्त उद्यम है। जिसमें 31 मार्च को सीबीआई की 57.6 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है।
Created On :   11 Jun 2020 9:00 PM IST