MSME के लिये 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कोष होगा शुरू: एसबीआई चेयरमैन

Sbi Chairman To Start Investment Fund Of Rs 10000 Crore For Msme
MSME के लिये 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कोष होगा शुरू: एसबीआई चेयरमैन
MSME के लिये 10,000 करोड़ रुपये का निवेश कोष होगा शुरू: एसबीआई चेयरमैन

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। दबाव झेल रहे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को समर्थन देने के लिये 50,000 करोड़ रुपये तक का इक्विटी समर्थन उपलब्ध कराने के वास्ते प्रधानमंत्री के 21 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज में घोषित ‘फंड आफ फंड्स’ को जल्द ही परिचालन में लाया जायेगा। 

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी कहा। ऐसा कोष शेयरपूंजी निवेश करने वाले कोषों की मदद करते हैं। इस 10,000 करोड़ रुपये के फंड आफ फंड्स योजना का उद्देश्य वृद्धि के बेहतर संभावनाओं वाले एमएसएमई को मौजूदा कठिन समय में मदद उपलब्ध कराना है। ऐसे समय जब ये छोटी इकाइयां कम राजस्व और इक्विटी पूंजी की कमी से जूझ रहीं हैं। 

एमएसएमई की मदद के लिये उठाये गये विभिन्न कदमों के बारे में बताते हुये रजनीश कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित ऐसे व्यवसायों की नकदी की स्थिति में सुधार लाने के लिये बैकों ने आपात रिण सुविधा की घोषणा की है।

Created On :   10 Aug 2020 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story