जियो प्लेटफॉर्म्स में अबु धाबी की ADIA करेगी 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश

Reliance Jio Abu Dhabi Investment Authority new investor in Jio Platforms as RIL unit raises total of nearly Rs 1 lakh crore
जियो प्लेटफॉर्म्स में अबु धाबी की ADIA करेगी 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश
जियो प्लेटफॉर्म्स में अबु धाबी की ADIA करेगी 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अबु धाबी निवेश प्राधिकरण (एआईडीए) ने रविवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में रविवार को 5,683.50 करोड़ रुपये का निवेश किया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि एआईडीए ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले यह निवेश किया है। यह पिछले सात सप्ताह से भी कम समय में जियो प्लेटफॉर्म्स में आठवां निवेश है। 

इन आठ निवेश से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी तक सम्मिलित तौर पर 97,855.65 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल पुराने कर्ज का भुगतान करने में कर सकती है। 

Jio Platforms, RIL की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। देशभर में जियो के 38.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। Jio Platforms ने हाल में अपने पूरे डिजिटल इको सिस्टम में उल्लेखनीय निवेश किया है। इनमें ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, स्मार्ट डिवाइसेज, क्लाउड और एज कम्प्यूटिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, IoT जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

Created On :   8 Jun 2020 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story